कोहली को कप्तान की तरह बर्ताव करने की जरूरत: अजहर

कोहली को कप्तान की तरह बर्ताव करने की जरूरत: अजहर

कोहली को कप्तान की तरह बर्ताव करने की जरूरत: अजहरनई दिल्ली : पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन विराट कोहली को भारत के भविष्य का कप्तान मानते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि युवा क्रिकेटरों को अपनी आक्रामकता पर अंकुश लगाने और कप्तान की तरह बर्ताव करने की जरूरत है। अजहर ने यहां पत्रकारों से कहा, उसे आक्रामकता कम करनी होगी। आप हमेशा ऐसा नहीं रह सकते। मैं जानता हूं कि वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह काफी लोकप्रिय है। उसे भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है और उसे कप्तान की तरह व्यवहार करना चाहिए। कोहली के नेतृत्व में भारत ने मौजूदा वनडे श्रृंखला में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की है। वह अपनी आक्रामकता और मैदानी झड़पों की घटनाओं के लिये चर्चा में रहते हैं।

हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में विवादास्पद कैच के कारण आउट दिये जाने से कोहली काफी खफा थे और तीसरे अंपायर के उनके खिलाफ फैसले से वह आक्रामक हो गये तथा मैदानी अंपायर से बहस करने लगे।

भारत ने अजहर की कप्तानी में 103 वनडे और 14 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा, कोहली की प्रवृति अलग है, मैं इसे समझता हूं लेकिन हर कोई उसे देखता है। आक्रामक होना अच्छा है लेकिन उसे अंदर से आक्रामक होना होगा। बाहर आक्रामकता दिखाने से मदद नहीं मिलेगी। अगर वह थोड़ी आक्रामकता कम करता है तो उसके लिये अच्छा होगा।

युवा टीम ने लगातार तीन टूर्नामेंट चैम्पियंस ट्रॉफी, वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज और जिम्बाब्वे में वनडे श्रृंखला जीत लिये हैं। अजहर को लगता है कि सीनियर खिलाड़ियों के लिये राष्ट्रीय टीम में वापसी करना मुश्किल है जो अभी टीम से बाहर चल रहे हैं।

इस 50 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा, सीनियर खिलाड़ियों के लिये वापसी करना बहुत मुश्किल है, युवा टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसलिये जब तक कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता, किसी भी खिलाड़ी के लिये वापसी करना मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा, लेकिन वे भारत के लिये कई वर्षों से खेल रहे हैं, वे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगर वे अच्छा करते हैं तो वापसी कर सकते हैं। सीनियर खिलाड़ी जैसे गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और जहीर खान इस समय चोटों या खराब फॉर्म के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं जो भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम के अहम खिलाड़ी थे।

बीसीसीआई जांच पैनल की रिपोर्ट (जिसमें एन श्रीनिवासन की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कोई गड़बड़ी नहीं मिली है) के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, उन्होंने आईपीएल की संचालन परिषद पर इसका फैसला छोड़ दिया है। मैं नहीं जानता कि वहां क्या हुआ। इस पर टिप्पणी करना मेरे लिये मुश्किल होगा। उन्होंने जो कुछ भी कहा है, हमें स्वीकार करना होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 19:42

comments powered by Disqus