कोहली ने खेली `विराट` पारी, तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

कोहली ने खेली `विराट` पारी, तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

कोहली ने खेली `विराट` पारी, तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्डज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: टीम इंडिया के इन दिनों कप्तानी की बागडोर संभाल रहे बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इन दिनों खूब बोल रहा है। कल जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में कोहली ने शानदार 115 रन बनाए। यह वनडे में कोहली का 15 वां शतक है। इस तरह कोहली ने 109 वनडे में 15 शतक लगाए हैं। यह शतक ठोंक कोहली ने वीरेन्द्र सहवाग और मोहम्मद यूसुफ के शतकों की बराबरी कर ली है। कोहली ने काफी कम वक्त में 15 शतक लगाने का कारनामा किया है।

विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे उन्हें टीम इंडिया का नया सचिन कहा जा सकता है। कोहली तेजी से सेंचुरी ठोंक रहे हैं। वेस्टइंडीज में ट्राईसीरज के दौरान जब कोहली ने 14 वां शतक लगाया था तब उन्होंने सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया था। कोहली ने 106 वनडे में 14 वां शतक लगाया था।

सचिन ने अपना 14 वां शतक 187 वें वनडे में लगाया था। सचिन के नाम कुल 49 शतक हैं जबकि गांगुली के नाम 22 शतक हैं। अगर कोहली इसी तरह से शतकों की संख्या आगे बढ़ाते रहे तो वह जल्द ही सचिन के शतकों के करीब पहुंच सकते हैं। वर्ष 2013 में कोहली ने 18 पारियों में 40.46 की औसत से कुल 607 रन बनाए हैं। इनमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

First Published: Thursday, July 25, 2013, 11:04

comments powered by Disqus