Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 21:03

बुलावायो: जिम्बाब्वे पर एकदिवसीय श्रृंखला में 5 -0 से जीत दिलाने वाले विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपनी सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि वह कैप्टन कूल से गुर सीख रहे हैं।
कोहली की कप्तानी में आज भारत ने इतिहास रचते हुए पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में जिम्बाब्वे को 5-0 से हराया।
यह पूछने पर कि कप्तानी कितनी मुश्किल थी, कोहली ने कहा, ‘यह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की टीम है लिहाजा कप्तान को कोई परेशानी नहीं हुई। उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रेरित करना मुश्किल नहीं था।’
उन्होंने कहा, ‘अभी तक अच्छा ही रहा है लेकिन मैं धोनी से लगातार सीख सकता हूं। मैने उनसे कुछ गुर सीखे और आजमाये।’ कोहली ने कहा, ‘मैंने बल्लेबाजी में अपना रवैया नहीं बदला और मध्यक्रम में जिम्मेदारी लेने की कोशिश की।’
उन्होंने कहा, ‘पहले दो मैचों में जिम्बाब्वे ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अगले तीन मैचों में हमने उसे कोई मौका नहीं दिया। मैं अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 3, 2013, 21:03