क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ली की तारीफों के पुल बांधे

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ली की तारीफों के पुल बांधे


मेलबर्न : क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ब्रेट ली की तारीफों के पुल बांधते हुए इस तेज गेंदबाज को खेल भावना का प्रतीक बताया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि ली को विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज के रूप में उनके योगदान ही नहीं बल्कि खेल से जुड़ने वाले बच्चों के लिए प्रेरणा के रूप में भी याद किया जाएगा।

सदरलैंड ने कहा कि विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज और गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ के रूप में उसका रिकार्ड शानदार है और यह उनकी क्षमता को भी दर्शाता है। लेकिन चोटों के बाद बार बार वपसी करने की उनकी क्षमता भी काफी प्रभावशाली है। उन्होंने कहा कि इससे भी अधिक उसकी विरासत का सबसे अहम हिस्सा यह है कि ब्रेट ने आस्ट्रेलिया के युवाओं को क्रिकेट खेलने और तेज गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित किया। ली ने 13 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के दौरान 76 टेस्ट, 221 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 13, 2012, 14:18

comments powered by Disqus