क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रोटेशन नीति बकवास: वार्न

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रोटेशन नीति बकवास: वार्न

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रोटेशन नीति बकवास: वार्नमेलबर्न : महान स्पिनर शेन वार्न ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘मूर्ख’ करार दिया और उनकी ‘बकवास’ रोटेशन नीति की आलोचना की। वार्न सीए की कार्यशैली से निराश है और उन्हें पूर्व रग्बी स्टार पैट हावर्ड को निशाना बनाया है जिन्हें सीए ने 2011 में हाई परफोर्मेंस मैनेजर नियुक्त किया।

हावर्ड विवादास्पद रोटेशन नीति पर काम करते हैं और वार्न ने कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया को अन्य खेलों के लोगों को जोड़ने की जगह क्रिकेट से जुड़े मौजूदा लोगों को प्रशासन में शामिल करना चाहिए।

वार्न ने कल रात अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘मुझे लगता है कि सीए को उन लोगों पर गौर करने की जरूरत है जो आस्ट्रेलिया में क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर फैसला कर रहे हैं, हम मजाक बनते जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चयन, रोटेशन, आराम और मैचों को लेकर हास्यास्पद फैसले एक मजाक हैं.. जनता से धोखाधड़ी और तरह तरह के बहाने... कृपया जागो सीए।’’ वार्न ने कहा, ‘‘कृपया करके क्या सीए क्रिकेट से जुड़े मौजूदा लोगों को खेल चलाने, टीमें चुनने के लिए प्रभावी बना सकता है। रग्बी या किसी अन्य खेल का पूर्व खिलाड़ी नहीं, गंभीरता से कह रहा हूं।’’

वार्न ने लिखा, ‘‘हमारे पास माइकल क्लार्क के रूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज-कप्तान है। उसे अपनी मदद के लिए क्रिकेट से जुड़े लोगों की जरूरत है मूखरें की नहीं।’’ इस लेग स्पिनर ने आज सुबह भी अपनी बात दोहराई लेकिन किसी विशिष्ट व्यक्ति को ‘मूखर्’ बोलने से इनकार करते हुए कहा कि वह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भला चाहते हैं।

वार्न ने ट्वीट किया, ‘‘शुभ प्रभात, मेरे ट्वीट पढ़िए और कृपा करके सही तरीके और जिम्मेदारी से खबर बनाइए। मैंने किसी विशिष्ट व्यक्ति को मूर्ख नहीं कहा, कुछ भी कल्पना मत करिए, आप गलत हो सकते हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई क्रिकेट मुश्किल में है। जैसा कि मैंने कल रात कहा था कि हमें टीम को चलाने के लिए क्रिकेट से जुड़े लोगों की जरूरत है जो क्रिकेट को समझते हैं और जानते है कि शीर्ष स्तर पर किस चीज की जरूरत है। मूखरें की जरूरत नहीं है।’’ वार्न ने कहा, ‘‘मैं आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के हताश प्रशंसक के रूप में बोल रहा हूं और वह चाहता हूं जो आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ हो।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 13:23

comments powered by Disqus