क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए फिट हैं हरभजन: गांगुली

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए फिट हैं हरभजन: गांगुली

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए फिट हैं हरभजन: गांगुलीनई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि लम्बे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह खेल के तीनों प्रारूपों के योग्य हैं। हरभजन को हाल ही में ट्वेंटी-20 विश्व कप प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। गांगुली के मुताबिक चयनकर्ताओं को हरभजन को टेस्ट और एकदिवसीय टीम में भी जगह देनी चाहिए।

गांगुली ने कहा, मैं मानता हूं कि वह अभी भी देश के सर्वश्रेष्ठ तीन स्पिनरों में शामिल हैं। लम्बे समय तक उन्हें टीम से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए। जिस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट अपने नाम किए हैं, उसे किसी भी टीम में होना चाहिए।

गांगुली का कहना है कि चयनकर्ता भज्जी के मामले को और बेहतर तरीके से निपट सकते थे। उन्हें भज्जी से कहना चाहिए था, हम आपको छह महीने का समय दे रहे हैं ताकि अपनी गेंदबाजी सुधार सको। 14 सालों तक देश के लिए खेलने के बाद एक सत्र में हो सकता है आपका प्रदर्शन अच्छा न हो। भज्जी ने टेस्ट मैचों में 406 और एकदिवसीय मैचों में 259 विकेट लिए हैं। ट्वेंटी-20 में उन्हें 18 विकेट मिले हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 11:38

comments powered by Disqus