क्रिकेट के दिग्गजों ने थपथपाई भारत की पीठ

क्रिकेट के दिग्गजों ने थपथपाई भारत की पीठ

नई दिल्ली : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में आस्ट्रेलिया पर 4-0 की शानदार जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम को विभिन्न क्रिकेट खिलाड़ियों ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ढेरों बधाइयां दीं।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा, `बधाई हो मित्रों, बहुत अच्छा खेला। इस बेहतरीन अवसर का आनंद उठाइए। इस भव्य एकतरफा जीत के आप हकदार थे।` गंभीर इस समय पीलिया से पीड़ित हैं और टीम से बाहर चल रहे हैं। टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जहीन खान ने भी ट्वीट किया, `इस श्रृंखला की शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को असीम बधाइयां।`

ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा, `एक बेहद ही निश्चय से भरी जीत भारत को मिली है। इस श्रृंखला में भारत पूरी तरह हावी रहा है। आस्ट्रेलियाई टीम को एशेज श्रृंखला से पहले बहुत मेहनत करने की जरूरत है। भारत को ढेर सारी बधाइयां।`

दुनिया के महानतम स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने भी भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, `श्रृंखला जीतने पर भारत को तथा भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई..।`

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, `4-0 से मिली जीत बहुत बड़ी सफलता है और इस श्रृंखला को कैसे जीता गया, इसे याद रखा जाएगा...शानदार प्रदर्शन किया है भारतीय टीम ने!` किसी टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से सूपड़ा साफ कर जीतने का भारत का यह पहला मौका है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 24, 2013, 22:23

comments powered by Disqus