क्रिकेट के मोहम्मद अली हैं पीटरसन: रिचर्डस

क्रिकेट के मोहम्मद अली हैं पीटरसन: रिचर्डस

क्रिकेट के मोहम्मद अली हैं पीटरसन: रिचर्डसलंदन : वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्डस का मानना है कि केविन पीटरसन क्रिकेट के मोहम्मद अली है और भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला के जरिये अपने आलोचकों को जवाब दे सकते हैं। सत्तर और अस्सी के दशक में वेस्टइंडीज टीम के साथ भारत में सात टेस्ट जीतने वाले रिचर्डस ने कहा कि महान मुक्केबाज मोहम्मद अली और पीटरसन में कई समानताएं हैं।

उन्होंने ‘द सन’ से कहा कि केविन अच्छा खिलाड़ी है लेकिन विवादों में पड़ जाता है । पुराने दिनों में मोहम्मद अली ऐसे ही थे। उनका रवैया देखकर लोग चाहते थे कि वह हार जाये लेकिन वह महान मुक्केबाज थे। रिचर्डस ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि केपी हूबहू अली के जैसा है । लेकिन उसके बर्ताव के कारण लोग उसे पसंद नहीं करते। उसके भीतर हालांकि वह एक्स फैक्टर है जिसके दम पर वह आलोचकों को जवाब दे सकता हूं। उन्होंने कहा कि केपी खुद अपना दुश्मन है, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि वह महान बल्लेबाज है और इंग्लैंड टीम के लिए बहुत अहम है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 12:32

comments powered by Disqus