Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 13:38
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला टेस्ट खिलाड़ी एंड्रयू सायमंड्स ने गुरुवार को पारिवारिक कारणों से पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। सायमंड्स ने साफ कर दिया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के लिए मुम्बई इंडियंस टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे सकेंगे। सायमंड्स को 2012 सत्र में खेलना था।
36 वर्षीय सायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 198 एकदिवसीय मुकाबले खेले। 14 अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले सायमंड्स ने पेशेवर स्तर पर 93 ट्वेंटी-20 मैच खेले।
ट्वेंटी-20 पेशेवर क्रिकेट में सायमंड्स ने 32.34 के औसत से दो शतकों और 12 अर्धशतकों की मदद से 2141 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 52 विकेट भी अपने नाम किए। इसमें एक बार पारी में पांच विकेट शामिल है।
2008 में टेस्ट और 2009 में एकदिवसीय मैचों से संन्यास लेने वाले सायमंड्स ने अंतिम बार मुम्बई इंडियंस के लिए चैम्पियंस लीग में पेशेवर क्रिकेट खेला था। इससे पहले वह आईपीएल के चौथे सत्र में मुम्बई इंडियंस के लिए खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 19:08