क्रिकेट घोटाले में मेरा हाथ नहीं: फारूख अब्दुल्ला - Zee News हिंदी

क्रिकेट घोटाले में मेरा हाथ नहीं: फारूख अब्दुल्ला

 

दिल्ली/जम्मू : केन्द्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने उस आरोप को खारिज किया है जिसमें उन पर जम्मू और कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के करोड़ो रूपये के घाटाले में शामिल होने की बात कही गयी है।

 

अब्दुल्ला ने कहा, मैने जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ से एक पैसा भी नहीं लिया। किसी प्रकार की हेराफेरी का सवाल ही पैदा नही होता। मेरी छवि का खराब करने का यह प्रयास खेदजनक है।

 

जेकेसीए के अध्यक्ष अब्दुल्ला पर आरोप लगाया गया था कि बीसीसीआई से राज्य क्रिकेट को मिलने वाले कोष में हेराफेरी की गयी है।

 

उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन लोगों को पहले पूरी जानकारी हासिल करनी चाहिये।  (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 20:50

comments powered by Disqus