Last Updated: Monday, July 16, 2012, 14:00
कराची : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी टीम में जगह पक्की करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हाल में श्रीलंका में सम्पन्न तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए जुनैद को पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने इस दौरे पर 21 ओवर की अपनी गेंदबाजी में कुल 14 विकेट झटके।
समाचार पत्र `द एक्सप्रेस ट्रिब्यून` के मुताबकि जुनैद ने कहा, क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी जगह सुरक्षित करना मेरा सपना है। एकदिवसीय में मैं बदकिस्मत रहा, लेकिन मैं सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं जिनमें ट्वेंटी-20 भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि जुनैद ने पाकिस्तान की ओर से अब तक आठ टेस्ट, 11 एकदिवसीय और तीन ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 27 विकेट झटके हैं जबकि एकदिवसीय में 12 व ट़्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दो विकेट उनके नाम दर्ज है।
पत्र के मुताबिक जुनैद ने कहा, मुझे आशा थी कि आस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली आगामी श्रृंखला के लिए टीम में मेरा चयन होगा लेकिन मुझे नजरअंदाज कर दिया गया। मैं टेस्ट मैचों में कड़ी मेहनत जारी रखूंगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 14:00