Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 14:18

मुंबई : बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष पीएम रूंगटा का आज यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बीसीसीआई के सीएओ प्रो. रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि रूंगटा का आज सुबह निधन हुआ। वह 1972 से 73 और 1974 से 75 के बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे।
अपने दोस्तों के बीच भाईजी के नाम से मशहूर रूंगटा लंबे समय तक बीसीसीआई से जुड़े रहे। उनके भाई किशन पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष थे। उनके बेटे किशोर बोर्ड के पूर्व कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 14:18