Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 15:21

जोहान्सबर्ग : आंख की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी विकेट कीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने भविष्य में पेशेवर क्रिकेट में वापसी की संभावना से इन्कार किया है। बाउचर इस चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 शिकार पूरे करने वाले पहले विकेट कीपर बनने से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता कि वह स्थानीय क्रिकेट में कोई अन्य भूमिका भी निभा पाएंगे।
भावुक बाउचर ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि मैं प्रांतीय टीम कोबराज की तरफ से खिलाड़ी के तौर पर योगदान देने के बारे में सोच रहा था। मेरी बायीं आंख को अतिरिक्त नुकसान और यहां तक कि दूसरी आंख में चोट के डर से ऐसा संभव नहीं है।’ इंग्लैंड दौरे के शुरू में ही बाउचर की आंख चोटिल हो गयी थी जिसके कारण उन्हें संन्यास लेना पड़ा था। उन्हें 1000 अंतरराष्ट्रीय कैच या स्टंप पूरे करने के लिए तब केवल एक और कैच या स्टंप की जरूरत थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 15:21