Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 13:08

जोहानसबर्ग : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हारून लोर्गट को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) का नया सीईओ नियुक्त किया गया। लोर्गट की नियुक्ति विवादास्पद गेराल्ड मजोला को हटाकर की गई है। सीएसए ने यह घोषणा एक संक्षिप्त बयान में की। इससे पहले बोर्ड ने इस पद के लिए तीन चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया।
सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने एक बयान में कहा, लोर्गट की नियुक्ति इस महत्वपूर्ण पद को भरने के लिए एक व्यापक और कठोर प्रक्रिया के बाद हुई है। उन्होंने कहा, उम्मीदवारों की गुणवत्ता असाधारण थी और मैं बोर्ड की उप समिति के साथ ही बोर्ड के सदस्यों की सराहना करना चाहूंगा जिन्होंने इस मामले को एक बेहद संतोषजनक निष्कर्ष पर पहुंचाया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 13:08