क्रिकेटर अभी भी सटोरियों के संपर्क में: बाकर

क्रिकेटर अभी भी सटोरियों के संपर्क में: बाकर

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के पूर्व प्रमुख अली बाकर का मानना है कि खिलाड़ी आज भी सटोरियों के संपर्क में हैं। बाकर दिल्ली पुलिस द्वारा 2000 के मैच फिक्सिंग प्रकरण में दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये को आरोपी बनाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने हाल ही में कहा है कि उसने दो साल पहले एक टेस्ट में सटोरियों से बात की। बाकर ने हालांकि दिल्ली पुलिस के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रेमी और प्रशंसक इस बात से तसल्ली कर लेंगे कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार में कथित तौर पर शामिल सटोरियों पर आपराधिक आरोप लगाए गए हैं।

बाकर उन पहले व्यक्तियों में से थे जिन्होंने क्रोन्ये और उसके साथियों की मैच फिक्सिंग में किसी तरह की भागीदारी से उस समय इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि हैंसी क्रोन्ये अपनी निर्विवाद ईमानदारी के लिए जाना जाता है। चार दिन बाद ही हालांकि बाकर ने स्वीकार किया कि उन्हें धोखा हुआ था और सीएसए का क्रोन्ये के साथ करार रद्द कर दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 12:52

comments powered by Disqus