Last Updated: Saturday, August 13, 2011, 06:20

- बार्डर कॉली कुत्ता
ऐजेंसी। टीम इंडिया की क्रिकेट के मैदान से ज्यादा फजीहत ब्रिटिश मीडिया और खासकर अखबारों में हो रही है. लगता है ब्रिटिश मीडिया टीम इंडिया पर हमला बोलने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती. इससे पहले उसने लक्ष्मण मामले को खूब तूल दिया, उसके बाद सहवाग पर बॉल के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया. लेकिन लंदन के एक अखबार 'डेली मेल' तो इस मामले में हद पार कर दी.
अखबार ने धोनी के धुरंधरों की तुलना कुत्तों से कर दी. पत्र कहता है कि टीम इंडिया उन कुत्तों की तरह है, जो भेड़ों की झुंड देखकर दुम दबाकर भाग जाता है. जाहिर है अखबार ने इंग्लैंड की टीम को भेड़ों की भीड़ बताया है.
अखबार के मुताबिक ‘ बॉर्डर कॉली ’ प्रजाति का कुत्ता वैसे तो कई पीढिय़ों से भेड़ों को कंट्रोल करने के लिए जाना जाता है. लेकिन उसकी एक कमजोरी यह भी है कि वह भेड़ों से डरता है.
आगे कहा गया है कि एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल देखकर यही लग रहा था टीम इंडिया के खिलाड़ी बूढ़े बॉर्डर कॉली की तरह खेल रहे थे और इंग्लैंड टीम भेड़ों सी लग रही थी.
द्रविड़ को भी निशाने पर लेते हुए अखबार ने लिखा है अब समझ में आया कि राहुल द्रविड़ को दीवार क्यों कहा जाता है. अखबार का कहना है कि दरअसल द्रविड़ से टकराकर बॉल वापस आ जाती है, इसलिए उन्हें दीवार कहा जाता है. इस टिप्पणी के पीछे कारण यह था कि द्रविड़ ने बेल का कैच छोड़ दिया था.
ब्रिटिश मीडिया ने भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग पर तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बॉल से छेड़खानी का आरोप लगाया. ब्रिटिश मीडिया ने कहा कि वीरू ने मिंट टॉफी खाने के बाद उसे बॉल पर लगाया जिससे बॉल को चमकाने में मदद मिली.
First Published: Saturday, August 13, 2011, 12:03