क्रिस मार्टिन ने क्रिकेट को कहा अलविदा

क्रिस मार्टिन ने क्रिकेट को कहा अलविदा

क्रिस मार्टिन ने क्रिकेट को कहा अलविदा वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज क्रिस मार्टिन ने आज संन्यास लेने की घोषणा की। वह न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। मार्टिन ने अपने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में न्यूजीलैंड की तरफ से 71 टेस्ट मैचों में 33 . 81 की औसत से 233 विकेट लिये।

अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी में खेलने वाले 38 वर्षीय मार्टिन ने कहा कि उन्होंने खेल के हर क्षण का लुत्फ उठाया। मार्टिन ने कहा, मैं समझता हूं कि संन्यास लेने का यह सही समय है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा कि मार्टिन ने कीवी टीम को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा, अपने करियर के दौरान क्रिस ने विश्व क्रिकेट में लगातार एक जैसा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज की ख्याति हासिल की।

अपनी गेंदबाजी के अलावा मार्टिन अपनी लचर बल्लेबाजी के कारण भी क्रिकेट प्रेमियों के लिये चर्चा का विषय बने रहते थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में केवल 2 . 36 की औसत से रन बनाये और उनका सर्वोच्च स्कोर 12 रन था। वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में कर्टनी वाल्स के बाद दूसरे स्थान पर हैं। वाल्स 43 बार जबकि मार्टिन 36 बार खाता नहीं खोल पाये। वाल्स ने हालांकि उनसे दोगुने टेस्ट मैच खेले थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 12:50

comments powered by Disqus