Last Updated: Monday, March 26, 2012, 15:17

लंदन : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस क्रेयन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीत लिया है। न्यायालय ने मोदी को हर्जाने के तौर पर क्रेयन्स को 90 हजार पाउंड देने को कहा है। न्यायाधीश डेविड बीन ने ट्विटर मुकदमे में क्रेयन्स के हक में फैसला सुनाया। फैसले के वक्त न तो मोदी अदालत में मौजूद थे और न ही क्रेयन्स। क्रेयन्स ने पांच जनवरी, 2010 को ट्विटर पर जारी एक पोस्ट को लेकर मोदी पर मानहानि मुकदमा दायर किया था।
मोदी ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि क्रेयन्स मैच फिक्सिंग में लिप्त रहे हैं और इसी कारण उनका नाम आईपीएल की नीलामी में शामिल नहीं किया जा रहा है। क्रेयन्स ने इसका खुलकर विरोध किया और दावा किया कि मोदी के आरोप गलत हैं और इससे उनकी सारी क्रिकेट उपब्धियां मिट्टी में मिल सकती हैं।
क्रेन्यस द्वारा मुकदमे की धमकी दिए जाने के बाद मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि क्रेयन्स को मुकदमा करने दीजिए, इसके बाद हम यह साबित करेंगे कि हमारे पास उनके खिलाफ किस तरह के सबूत हैं। मोदी के लिए अदालत का यह फैसला एक तगड़ा झटका है क्योंकि बीते सप्ताह एक निजी सुरक्षा फर्म को 65,000 पाउंड न दे पाने के कारण मोदी को दिवालिया घोषित कर दिया गया था। मोदी के लिए सबसे बुरी बात यह है कि उन्हें इस मुकदमे का सारा खर्च उठाना होगा क्योंकि क्रेयन्स ने अपनी वकील के साथ जो करार किया था, उसके अंतर्गत जीत हासिल होने के बाद ही फीस देने की बात कही थी।
मोदी ने अपनी ट्वीट में दावा किया था कि क्रेयन्स ने 2008 में इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) मैच फिक्स किया था। उस समय क्रेयन्स चंडीगढ़ लायंस टीम के कप्तान थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 23:03