Last Updated: Monday, June 11, 2012, 08:32

पोजनान : स्ट्राइकर मारियो मैंडजुकिक के दो गोलों की बदौलत क्रोएशिया ने यूरो कप फुटबाल टूर्नामेंट के ग्रुप सी मुकाबले में आयरलैंड को 3-1 से मात दी। उधर, इटली ने पहले मैच में गत विजेता स्पेन को 1-1 से ड्रा पर रोका।
क्रोएशिया की ओर से मैंडजुकिक ने तीसरे और 48वें मिनट में दो गोल जबकि निकिका जेलाविक ने 43वें मिनट में गोल दागा। आयरलैंड की ओर से एकमात्र गोल सियान सेंट लेजर ने 19वें मिनट में किया।
हाफटाइम तक क्रोएशिया ने आयरलैंड पर 2-1 से बढत बना ली थी। इससे पहले इटली और स्पेन के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा। इटली ने स्थानापन्न एंटोरियो डी नटाले के 61वें मिनट में किये गये गोल के जरिये 1-0 से बढत बनाई।
इटली के गोल के चार मिनट बाद स्पेन के सेस फैबरेगास ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
इटली ने विश्व विजेता स्पेन के खिलाफ निर्भीकता के साथ खेलते हुए पहले हाफ में विशेष तौर पर बेहतर प्रदर्शन किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 11, 2012, 08:32