Last Updated: Monday, July 22, 2013, 20:42
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये के मैच फिक्सिंग प्रकरण में संलिप्त होने से क्रिकेट की दुनिया हिल गयी थी और इस घटना के 13 साल बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यहां अदालत में इस क्रिकेटर और पांच अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। हालांकि इसमें उनके साथी क्रिकेटरों हर्शल गिब्स और निकी बोए को बाहर रखा गया है।
क्रोन्ये को उनके देश में हुए किंग्स आयोग की जांच में दोषी पाया गया था, उन्हें इस आरोप पत्र में शामिल किया गया लेकिन उनकी मृत्यु के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई खत्म कर दी गयी है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उनके अलावा पांच अन्य टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के भाई कृष्ण कुमार, लंदन के सट्टेबाज संजीव चावला, सट्टेबाज मनमोहन खट्टर, दिल्ली के सट्टेबाज राजेश कालरा और सुनील दारा उर्फ बिट्टू को आरोपी बताया है तथा भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत उनके खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के लिये आरोप पत्र दाखिल किया है।
पुलिस ने 93 पेज के आरोप पत्र में क्रोन्ये के खिलाफ कार्रवाई खत्म कर दी है जिनकी 2002 में हवाई दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी जबकि पांच अन्य को इस मामले में मुकादमा चलाने के लिये बुलाया जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 22, 2013, 20:42