Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 07:51
नई दिल्ली : आगामी एएफसी चैलेंज कप के लिए टीम में जगह नहीं पा सके भारत के अनुभवी मिडफील्डर क्लाइमेक्स लारेंस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया। लारेंस ने राष्ट्रीय कोच सावियो मेडिरा की भी आलोचना की।
पिछले साल दिसंबर में सैफ चैम्पियनशिप में टीम को खिताबी जीत दिलाने वाले क्लाइमेक्स को एएफसी चैलेंज कप के लिये 30 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया। क्लाइमेक्स ने कहा, ‘एक सीनियर खिलाड़ी के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जा सकता। यदि मुझे पता होता कि ऐसा कुछ होगा तो मैं बायर्न म्युनिख मैच के बाद ही संन्यास ले लेता।’ मेडिरा ने कहा, ‘मुझे क्लाइमेक्स के संन्यास के बारे में पता चला लेकिन खिलाड़ी को अपनी मर्यादा के बारे में पता होना चाहिए। एक कोच खिलाड़ी को नहीं बता सकता कि उसे कब रिटायर होना है।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 13:21