क्लार्क ने 109 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा - Zee News हिंदी

क्लार्क ने 109 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

सिडनी: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन 329 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ ही सिडनी क्रिकेट मैदान पर सर्वाधिक बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

 

क्लार्क ने इस मैदान पर 109 साल पहले इंग्लैंड के रेगिनाल्ड फोस्टर द्वारा खेली गई 287 रनों की पारी को पीछे छोड़ा। क्लार्क ने इशांत शर्मा की गेंद पर चौका लगाकर यह रिकार्ड अपने नाम किया।

 

30 वर्षीय क्लार्क ने अपने करियर का पहला तिहरा शतक पूरा करते हुए 468 गेंदों का सामना कर 39 चौके और एक छक्का लगाया। वह 300 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले विश्व के 25वें और आस्ट्रेलिया के छठे खिलाड़ी बने।

 

क्लार्क की यह पारी टेस्ट इतिहास की 14वीं सबसे बड़ी पारी है। फोस्टर ने 11 दिसम्बर, 1903 को इस मैदान पर खेले गए टेस्ट इतिहास के 78वें मुकाबले में 419 गेंदों का सामना करते हुए 37 चौकों की मदद से 287 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 13:25

comments powered by Disqus