क्लार्क ने IPL खेलने पर कोई फैसला नहीं लिया - Zee News हिंदी

क्लार्क ने IPL खेलने पर कोई फैसला नहीं लिया

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग में पुणे वारियर्स की ओर से खेलने पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रबंधन कंपनी पेशकश पर बात कर रही है लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है।

 

राष्ट्रीय टीम पर ध्यान लगाने के लिए चार सत्र तक आईपीएल की अनदेखी करने वाले क्लार्क अंतत: पुणे फ्रेंचाइजी के साथ बात कर रहे हैं लेकिन उन्होंने मौजूदा बातचीत की विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया।

 

द ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस ने क्लार्क के हवाले से कहा, ‘मुझे और मेरी प्रबंधन कंपनी को इस मौके की पेशकश की गई है। फिलहाल वे इस पर चर्चा कर रहे हैं। हम इस पर बात जारी रखेंगे और समय आने पर फैसला करेंगे। लेकिन फिलहाल मेरा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि मैं आस्ट्रेलिया की ओर से कुछ अच्छा क्रिकेट खेलूं।

 

पीठ की समस्या से जूझ रहे क्लार्क ने इस साल भी खिलाड़ियों की नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दिया था लेकिन पुणे टीम ने बीसीसीआई से स्वीकृति मिलने के बाद उनसे संपर्क किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 26, 2012, 15:23

comments powered by Disqus