क्लार्क ने वाटसन को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कैंसर कहा था: आर्थर

क्लार्क ने वाटसन को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कैंसर कहा था: आर्थर

क्लार्क ने वाटसन को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कैंसर कहा था: आर्थर मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई कोच पद से बर्खास्त किये गये मिकी आर्थर ने दावा किया है कि कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने साथी शेन वाटसन को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का ‘कैंसर’ करार दिया था। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार मेलबर्न की अदालत में पेश किये गये कानूनी दस्तावेजों से पता चलता है कि आर्थर को लगता था कि वह क्लार्क और वाटसन के मतभेदों के बीच ‘सैंडविच के अंदर मांस’ जैसे हैं। दक्षिण अफ्रीका के 45 वर्षीय आर्थर ऑस्ट्रेलिया के पहले विदेशी कोच थे। उन्हें एशेज श्रृंखला शुरू होने से ठीक पहले बाहर कर दिया गया जबकि उनका अनुबंध समाप्त होने में अभी दो साल का समय बाकी था। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से 40 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का भुगतान करने या फिर उन्हें 2015 में समाप्त होने वाले अनुंबध तक फिर से पद पर रखने के लिये कहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दावे के तौर पर आर्थर ने जो दस्तावेज पेश किये हैं, उनके अनुसार दक्षिण अफ्रीका के इस कोच ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच मतभेदों पर भी विस्तार से चर्चा की है जिसके कारण इस साल टीम का मैदानी प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ।

चैनल सेवन की रिपोर्ट के अनुसार आर्थर ने दस्तावेज में कहा है, माइकल क्लार्क और शेन वाटसन के संबंध बेहद तनावपूर्ण थे। इन दस्तावेजों में आर्थर ने यह दावा भी किया है कि दक्षिण अफ्रीकी होने और आस्ट्रेलियाई तरीका नहीं समझने के कारण उनके साथ नस्ली भेदभाव किया जाता था। आस्ट्रेलिया के भारतीय दौरे और चैंपियन्स ट्राफी में खराब प्रदर्शन के कारण आर्थर आलोचकों के निशाने पर थे। खिलाड़ियों में अनुशासनहीनता के कारण भी उन्हें आलोचनाएं सहनी पड़ रही थी। उन्होंने दावा किया है कि जब उन्होंने और क्लार्क ने भारत में तीसरे टेस्ट मैच से पहले उप कप्तान वाटसन सहित चार खिलाड़ियों को बाहर किया तो उन्हें क्रिकेट आस्ट्रेलिया का समर्थन नहीं मिला। नेटवर्क के अनुसार आर्थर ने यह भी कहा है कि वाटसन ने उन्हें चैंपियन्स ट्राफी के दौरान ‘बार’ में हुई घटना के बारे में बता दिया था जहां ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट पर घूंसा जड़ा था। इसके बाद वार्नर को एशेज से पहले के अ5यास मैचों से निलंबित कर दिया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वकील डीन किनो ने सेवन नेटवर्क से कहा, यह मामला इस स्थिति में पहुंच गया है यह निराशाजनक है लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया इस मामले में अपनी स्थिति को लेकर आश्वस्त है और मुझे पूरा विश्वास है कि इसका उचित तरीके से निबटारा हो जाएगा।

वाटसन ने इससे पहले खंडन किया था उन्होंने वार्नर वाली घटना के बारे में आर्थर को बताया था। उन्होंने कहा था, मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है। आर्थर के मैनेजर रोसको बैरट मामला अदालत में लंबित होने के कारण टिप्पणी नहीं करना चाहते लेकिन इस दक्षिण अफ्रीकी के लिये अगली नौकरी के संबंध में बातचीत चल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने आर्थर के रहते हुए दस टेस्ट मैचों में जीत हासिल की, छह में उसे हार मिली जबकि तीन मैच ड्रा रहे। उन्हें टिम नीलसन की जगह नवंबर 2011 में कोच बनाया गया था। वह ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के पहले विदेशी कोच थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 23:54

comments powered by Disqus