Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 15:51

बर्मिंघम : दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम इंग्लैंड कल यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत दर्ज करके श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी जबकि कैरेबियाई टीम के लिये यह प्रतिष्ठा बचाने का आखिरी मौका होगा। इंग्लैंड पहले दो टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करके पहले ही श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर चुका है लेकिन एंड्रयू स्ट्रास की टीम ने तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए भी कमर कस ली है।
यदि इंग्लैंड यह मैच जीत लेता है तो यह 12वां अवसर होगा जबकि वह तीन या इससे अधिक टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला में क्लीन स्वीप करेगा। इंग्लैंड इस मैच में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बिना उतरेगा। एंडरसन को विश्राम दिया गया है। एंडरसन इस फैसले से नाखुश है। माना जा रहा है कि एंडरसन के साथ नई गेंद संभालने वाले स्टुअर्ट ब्राड को भी विश्राम दिया जा सकता है और ऐसे में ग्राहम ओनियन्स और स्टीवन फिन दोनों को अंतिम एकादश में जगह मिल जाएगी।
इंग्लैंड के कोच एंडी फ्लावर ने कहा है कि यह एंडरसन को विश्राम देने का सही समय था और उनकी निगाहें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली अगली श्रृंखला पर भी लगी हैं। उन्होंने कहा, ‘हम श्रृंखला जीतने के लक्ष्य से इस श्रृंखला में उतरे थे। मैं इस टेस्ट मैच का महत्व कम नहीं कर रहा हूं लेकिन हम पहले ही श्रृंखला जीत चुके हैं और अब हमारी प्राथमिकता दक्षिण अफ्रीका की श्रृंखला है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 15:51