Last Updated: Friday, March 23, 2012, 17:23
विशाखापट्टनम : मध्यम गति की गेंदबाज झूलन गोस्वामी के पांच विकेट के बाद अमिता शर्मा की नाबाद 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी से भारत ने आज यहां पांचवें और अंतिम ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 33 गेंद रहते 8 विकेट से हराया। भारत ने इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में क्लीन स्वीप से रोक दिया जिसने 4-1 से सीरीज अपने नाम की।
झूलन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया को 18.5 ओवर में 89 रन पर ढेर करने में सफल रही। इसके जवाब में भारत ने अमिता शर्मा के 47 गेंद में 9 चौके से बने 55 रन से 14.3 ओवर में 2 विकेट पर 92 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
इससे पहले झूलन ने सलामी बल्लेबाज अलिसा हीली और लिसा स्टालेकर को लगातार ओवरों में आउट करके टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं लेने दी और फिर निचले क्रम को तहस-नहस किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम 5 विकेट तीन रन के अंदर गंवाए।
झूलन को ऑफ स्पिनर अर्चना दास का अच्छा सहयोग मिला जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8 रन देकर 3 विकेट लिये। लेकिन झूलन ने इस तरह ऑस्ट्रेलिया की क्लीन स्वीप करने की उम्मीदों को गहरा झटका पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल तीन खिलाड़ी ली पोलटन (30), अलेक्स ब्लैकवेल (20) तथा कप्तान और विकेटकीपर जोडी फील्ड्स (10) ही दोहरे अंक में पहुंच पाई।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 22:53