क्लीन स्वीप से मिलेगा दिवाली का तोहफा! - Zee News हिंदी

क्लीन स्वीप से मिलेगा दिवाली का तोहफा!

कोलकाता : धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां वनडे जीत कर देशवासियों को दीपावली का तोहफा देना चाहेगी। पिछला चारों मैच एकतरफा रहा, अब  धोनी ब्रिगेड सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

 

इस एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड जहां अपनी नाक बचाने के लिए खेलेगा वहीं भारत बिनी किसी दबाव के सीरीज 5-0 से जीतने की कोशिश करेगा.

 

भारत की बल्लेबाजी में पार्थिव पटेल को छोड़कर सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पार्थिव का सीरीज में अधिकतम स्कोर 38 रन है। ऐसे में टीम प्रबंधन उनकी जगह मनोज तिवारी को मौका दे सकता है। तिवारी का यह घरेलू मैदान भी है।

 

गेंदबाजी में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा टीम के तुरुप के पत्ते होंगे। वरुण एरोन पर भी निगाहें टिकी रहेंगी। उन्होंने मुंबई मैच से वनडे कॅरिअर शुरू किया था और तीन विकेट झटके थे। प्रवीण कुमार और विनय कुमार पर नई गेंद से आक्रमण का जिम्मा होगा।

 

वहीं इंग्लिश टीम पर साख बचाने की चुनौती है। वह कोलकाता वनडे जीतकर साख बचाना चाहेगी, लेकिन उसकी राह आसान नहीं होगी। वे भारतीय परिस्थितियों में आसानी से समर्पण कर रहे हैं। कप्तान कुक बल्लेबाजी क्रम मजबूत करने के लिए इयान बेल को एकादश में ले सकते हैं।

 

पांचवे एकदिवसीय मैच में क्रिकेट के अलावा सबकी नजर भीड़ पर भी होगी। मुंबई में हुए चौथे मैच में स्टेडियम खाली खाली था जिसको लेकर चिंताएं जताई जा रही हैं कि लोग अधिक क्रिकेट से थक चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 25, 2011, 10:57

comments powered by Disqus