Last Updated: Saturday, December 3, 2011, 09:48
ब्रिसबेन : कप्तान माइक क्लार्क के शतक और रिकी पोटिंग तथा ब्रेड हैडिन के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस लिया। ऑस्ट्रेलिया ने क्षेत्ररक्षण में न्यूजीलैंड की गलतियों का फायदा उठाते हुए पहली पारी में 427 रन बनाकर मेहमान टीम पर 132 रन की बढ़त हासिल की।
न्यूजीलैंड ने इसके बाद दूसरी पारी में सात ओवर के खेल में ब्रेंडन मैकुलम का विकेट गंवाकर 10 रन बनाए। मैकुलन को जेम्स पैटिनसन ने पोंटिंग के हाथों कैच कराया। दिन का खेल खत्म होने पर मार्टिन गुप्टिल सात रन बनाकर खेल रहे थे जबकि नाइट वाचमैन डग ब्रेसवेल ने अभी खाता नहीं खोला है। मेहमान टीम अब भी आस्ट्रेलिया ने 122 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।
न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया में 26 बरस में पहली जीत दर्ज करने की उम्मीद उस समय धूमिल हुई जब टीम ने क्लार्क को 139 रन की पारी के दौरान दो बार जीवनदान दिया। इसके अलावा हैडिन ने 80 जबकि पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 78 रन की पारी खेली। भाग्य ने भी क्लार्क का पूरा साथ दिया और उन्होंने 85 और 105 रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए अपने कैरियर का 17वां टेस्ट शतक जड़ा। कल वह 23 रन के निजी स्कोर पर भी भाग्यशाली रहे जब वह बोल्ड हो गए लेकिन यह गेंद नोबॉल निकली।
क्लार्क ने हैडिन के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। क्लार्क चाय के विश्राम के बाद चौथी गेंद पर क्रिस मार्टिन का शिकार बने। उन्होंने डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर टिम साउथी को कैच थमाया। उन्होंने 249 गेंद की अपनी पारी में 19 चौके और एक छक्का जड़ा। इससे पहले तेज गेंदबाज ब्रेसवेल की गेंद पर विकेटकीपर रीस यंग और जेसी राइडर ने क्लार्क के कैच टपकाए।
पोंटिंग और हैडिन ने भी अर्धशतक जड़कर अपने टेस्ट कैरियर पर छाये संदेह के बादलों को हटाने का ्रप्रयास किया। हैडिन ने अपनी पारी में दो छक्के और छह चौके जड़े जबकि पांेटिंग ने 140 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके मारे और क्लार्क के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को पहला झटका पोंटिंग के रूप में लगा जिन्हें क्रिस मार्टिन ने पगबाधा आउट किया। माइक हसी भी 15 रन बनाने के बाद स्पिनर डेनियल विटोरी की गेंद पर राइडर को कैच दे बैठे।
ब्रेसवेल ने जेम्स पेटिनसन (12) को स्लिप में टेलर के हाथों कैच कराया। पदार्पण कर रहे मिशेल स्टार्क को इसके बाद टेलर ने शून्य के स्कोर पर जीवनदान दिया जिन्होंने 54 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 89 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 3, 2011, 15:18