Last Updated: Wednesday, September 7, 2011, 09:47
एजेंसी.अमेरिकी ओपन में स्टार खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मैराथन टाईब्रेकर से पार पाने के बाद सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल की नींव रखी जबकि पांच बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने देर रात शुरू हुए मैच को आसानी से अपने नाम करके अंतिम आठ में जगह बना ली है.
वहीं विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी कैरोलाइन वोजनियाकी को पूर्व चैंपियन स्वेतलाना कुजनेत्सोवा पर जीत के लिए तीन घंटे से अधिक का समय लगा. इस मैच के कारण फेडरर के मैच में देरी हुई लेकिन सेरेना विलियम्स ने अन्ना इवानोविच पर सीधे सेटों में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पाया.
इससे पहले सत्र में केवल दो मैच गंवाने वाले जोकोविच ने उक्रेन के 22वीं वरीय अलेक्सांद डोलगोपोलोव को 7-6, 6-4, 6-2 से हराया. इसमें पहले सेट का टाईब्रेकर उन्होंने 16-14 से जीता. अब क्वार्टर फाइनल में जोकोविच अपने ही देश के डेविस कप के अपने साथी जांको टिपसारेविच से भिड़ेंगे जिन्होंने स्पेन के जुआन कार्लोस फरेरो को 7-5, 6-7, 7-5, 6-2 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पाया है.
वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर को आधी रात से कुछ मिनट पहले कोर्ट पर उतरना पड़ा लेकिन उन्होंने अर्जेंटीना के जुआन मोनाको को केवल 82 मिनट में 6-1, 6-2, 6-0 से करारी शिकस्त दी. अब फेडरर का क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से मुकाबला होगा. 11वीं वरीयत सोंगा ने अमेरिका के आठवीं वरीय मार्डी फिश को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-4, 6-7, 3-6, 6-4, 6-2 से हराया था.
First Published: Thursday, September 8, 2011, 12:00