क्षेत्ररक्षण के कारण मैच गंवा दिये: संगकारा - Zee News हिंदी

क्षेत्ररक्षण के कारण मैच गंवा दिये: संगकारा

चेन्नई : डेक्कन चार्जर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने कल यहां चेन्नई सुपरकिंग्स से इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मिली 10 रन की शिकस्त के बाद कहा कि क्षेत्ररक्षण के कारण उन्होंने इस सत्र में काफी मैच गंवा दिये हैं।

 

चेन्नई सुपरकिंग्स ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 160 रन बनाये लेकिन इसके जवाब में डेक्कन चार्जर्स की टीम कैमरन वाहट की 53 गेंद में 77 रन की पारी के बावजूद पांच विकेट पर 150 रन ही बना सकी ।

 

संगकारा ने कहा, ‘हमें अच्छी शुरूआत मिली, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने अच्छे क्षेत्ररक्षण से मैच में वापसी कर ली।’ वाइट की पारी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘वाइट ने अच्छी बल्लेबाजी की । लेकिन हमने काफी करीबी मैच गंवा दिये हैं । हमने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है लेकिन हमारा क्षेत्ररक्षण खराब रहा है जिससे हमने इस सत्र में कई मैच गंवा दिये हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 5, 2012, 14:18

comments powered by Disqus