`खराब प्रदर्शन से टीम से बाहर हुए रैना`

`खराब प्रदर्शन से टीम से बाहर हुए रैना`

`खराब प्रदर्शन से टीम से बाहर हुए रैना`लखनऊ: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले दो टेस्ट के लिए कल घोषित टीम से बाहर किये गये प्रतिभाशाली बल्लेबाज सुरेश रैना के कोच दीपक शर्मा का मानना है कि प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण ही उनके शिष्य ने टीम में गंवाई है। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि रैना जल्द ही वापसी करेगा।

क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली किताब ‘विजडन’ में प्रशंसा पा चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना को इस खेल का ककहरा सिखाने वाले कोच शर्मा ने कहा कि रैना निश्चित रूप से बेहद प्रतिभाशाली हैं लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी उनकी राह का सबसे बड़ा रोड़ा है।

उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिये लगातार बड़े स्कोर बनाना जरूरी है और दुर्भाग्य से रैना ऐसा नहीं कर सके हैं। शायद इसीलिये वह टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर चयनकर्ताओं का भरोसा नहीं जीत सके। रैना को रणजी ट्राफी मुकाबलों में बड़े स्कोर बनाने होंगे।

गौरतलब है कि 17 टेस्ट मैचों में एक शतक और सात अर्धशतक की मदद से 28.44 की औसत से 768 रन बना चुके रैना को इंग्लैंड के खिलाफ 15 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों के लिये भारतीय टीम में नहीं चुना गया है।

जुलाई 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले रैना ने खूब प्रशंसा बटोरी थी। इतनी प्रतिभा होने के बावजूद टेस्ट टीम में स्थान पक्का नहीं कर पाने के कारण के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि रैना की तकनीक में कोई खामी नहीं है, बस उन्हें अपने लिये एक सटीक योजना की जरूरत है। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, November 6, 2012, 15:41

comments powered by Disqus