Last Updated: Friday, December 30, 2011, 08:12
मेलबर्न : निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) पर आपत्ति जताने के लिए भारतीय क्रिकेटरों पर निशाना साधते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाफ ‘कुछ खराब फैसले’ भारत को इस विवादास्पद तकनीक के इस्तेमाल के लिए मना सकते हैं।
भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) डीआरएस के इस्तेमाल के पक्ष में नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि इस तकनीक में कई खामियां हैं और जब इसके एक हिस्से का इस्तेमाल किया गया था तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला से पहले डीआरएस के इस्तेमाल की मांग हो रही थी लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित भारतीय क्रिकेट से जुड़े लोग इसका इस्तेमाल नहीं करने पर डटे रहे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का नियम कहता है कि डीआरएस के इस्तेमाल के लिए दोनों देशों का सहमत होना जरूरी है। लेकिन सदरलैंड का मानना है कि प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मैच में डीआरएस का इस्तेमाल होना चाहिए।
सदरलैंड ने ‘द ऐज’ से कहा, ‘तकनीक मौजूद है, दर्शक इसे टीवी पर देख रहे हैं लेकिन हम इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे। संभवत: हमें कुछ बेहद खराब फैसले भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ दिए जाने की जरूरत है।’ सदरलैंड ने उम्मीद जताई कि भारतीय भविष्य में डीआरएस के इस्तेमाल के लिए राजी हो जाएंगे।
First Published: Friday, December 30, 2011, 13:44