खराब फॉर्म से जूझ रहे सचिन ने की सेलेक्‍टर्स से बातचीत

खराब फॉर्म से जूझ रहे सचिन ने की सेलेक्‍टर्स से बातचीत

खराब फॉर्म से जूझ रहे सचिन ने की सेलेक्‍टर्स से बातचीत ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई: बीते काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं से बातचीत की है। गौर हो कि मंगलवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में अगले दो टेस्‍ट मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा की गई और इसमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अपनी खराब फॉर्म को लेकर खासा चिंतित हैं। सूत्रों के अनुसार, सचिन ने सेलेक्टर्स से बात की है और कहा है कि वे उनके बारे में कोई भी फैसला ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, सचिन ने सेलेक्‍टर्स से कहा है कि वे अपने खराब प्रदर्शन को लेकर परेशान और चिंतित हैं। एक न्यूज चैनल के अनुसार सचिन ने संन्यास के मसले पर भी चयनकर्ताओं से बात की है। वहीं बताया जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने सचिन से कहा है कि वह उनके साथ हैं।

सचिन की चयनकर्ताओं से यह बातचीत पूर्व कप्तान कपिल देव और सुनील गावस्कर के बीते दिनों आए बयान के हुई है। गौर हो कि कपिलदेव ने मंगलवार को कहा था कि सचिन को चयनकर्ताओं से बात करनी चाहिए। खराब फार्म में चल रहे सचिन तेंदुलकर की आलोचनाओं से दुखी पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा है कि इस स्टार बल्लेबाज को अपने भविष्य के बारे में चयनकर्ताओं से बात करनी चाहिए।

इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में भी 39 वर्षीय तेंदुलकर का खराब फार्म जारी है। दूसरे टेस्ट मैच में वह दोनों पारियों में केवल आठ-आठ रन बना पाए। इंग्लैंड ने यह मैच चौथे दिन सुबह के सत्र में ही जीत लिया था। तेंदुलकर की इस खराब फार्म को देखते हुए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि अब समय आ गया है कि उन्हें चयनकर्ताओं से बात करनी चाहिए। अब कपिल ने भी अपने इस पूर्व साथी की हां में हां मिलाई।

वहीं, सुनील गावस्कर ने भी चयनकर्ताओं को सचिन से रिटायरमेंट के बारे में बात करने की सलाह दी थी। गावस्कर ने कहा कि सचिन लंबे समय से अच्छा खेलते रहे हैं, लेकिन इस बार खराब फॉर्म से आलोचकों को सचिन पर सवाल उठाने के लिए मौका मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि सचिन खराब फार्म से जूझ रहे हैं। मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर सचिन ने 16 रन बनाए हैं। अहमदाबाद टेस्ट में भी वो सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। गौर हो कि सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में औसत भले ही 54.60 रन प्रति पारी हो लेकिन यह स्टार बल्लेबाज पिछले दो साल में किसी भी समय 40 के औसत तक नहीं पहुंच पाया। तेंदुलकर ने नवंबर 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच तक 21 मैच की 37 पारियां खेली हैं जिनमें उन्होंने 37.71 की औसत से 1322 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 10:01

comments powered by Disqus