Last Updated: Friday, January 6, 2012, 07:02
सिडनी: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे क्रिकेट टेस्ट में शुक्रवार को पारी और 68 रन की शिकस्त के बाद हार के लिए पहले सत्र में बल्लेबाजी क्रम के ढहने और विरोधी कप्तान माइकल क्लार्क के तिहरे शतक को जिम्मेदार ठहराया।
भारत को अंतत: चौथे दिन पारी और 68 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा और वह सीरीज में 0-2 से पिछड़ गया है। यह हार भारत की विदेशी सरजमीं पर लगातार छठी शिकस्त है।
धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘हम पहले दिन पहले सत्र में ही पिछड़ गए थे। कुछ बल्लेबाज अच्छी गेंद पर आउट हुए जिसके बाद क्लार्क और रिकी पोंटिंग ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने शानदार साझेदारी की।’
उन्होंने कहा, ‘यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था। क्लार्क ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उसने विकेट की तेजी को भांप लिया और पोंटिंग तथा माइक हसी ने उनका अच्छा साथ निभाया।’
धोनी हालांकि पर्थ में 13 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में वापसी को लेकर आशावान हैं। उन्होंने कहा, ‘बेशक हम वहां जीत सकते हैं। हम कितनी भी मुश्किल में हों, हम पर्थ में जीतने की कोशिश करेंगे।’
नाबाद तिहरे शतक के लिए मैन आफ द मैच बने आस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाकर काफी खुश थे। आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘बिलकुल सपाट पिच पर यह जीत शानदार है।’ क्लार्क ने बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर 20 भारतीय विकेट हासिल करने के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ भी की।
उन्होंने कहा, ‘इस पिच पर 10 विकेट हासिल करना मुश्किल था लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैं प्रदर्शन में निरंतरता की बात कर रहा था और हमारे खिलाड़ी ऐसा ही कर रहे हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 14:05