खराब रैफरिंग से स्वर्ण पदक से चूक गया : अमित कुमार

खराब रैफरिंग से स्वर्ण पदक से चूक गया : अमित कुमार

खराब रैफरिंग से स्वर्ण पदक से चूक गया : अमित कुमारनयी दिल्ली : विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान अमित कुमार ने आज कहा कि मुकाबले के आखिर में अंपायर के गलत फैसले के कारण उन्हें स्वर्ण पदक से वंचित रहना पड़ा। एशियाई चैम्पियन अमित बुडापेस्ट में चल रही चैम्पियनशिप के 55 किलो वर्ग में ईरान के हसन फरमान राहिमी के खिलाफ मुकाबला 1-2 से हार गए।

अमित ने कहा कि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के रिकार्ड की बराबरी से मामूली अंतर से चूकने से वह निराश है। सुशील विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने 2010 में मास्को में यह कारनामा किया था।

अमित ने कहा, यह मुकाबला कठिन था और मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा। रैफरी ने मुझे रक्षात्मक और शैडो (छद्म) कुश्ती पर चेतावनी दी। लेकिन असलियत में इसका उलटा हो रहा था। राहिमी अधिक रक्षात्मक खेल रहा था और अंक मुझे मिलने चाहिये थे। उसने कहा, पहले दौर में मैने पहला अंक लिया और दूसरे दौर में दो बार उसे पछाड़ने के करीब पहुंचा। पहले दौर के बाद स्कोर 1-1 था। अगले दौर में रैफरी ने उसे महत्वपूर्ण अंक दे दिये।

उसने कहा, रैफरी ने मुझे राहिमी के खिलाफ हमला नहीं बोलने के लिये कहा लेकिन उसे ईरानी पहलवान को चेताना चाहिये था जो मेरे वारों का जवाब नहीं दे रहा था। आखिरी पलों में रैफरी ने उसे अंक दे दिया जबकि मैं आक्रामक खेल दिखा रहा था।

2012 के एशियाई चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता ने कहा कि रैफरी की चेतावनी से उसका ध्यान भंग हुआ। भारतीय दल के साथ गए कोच वीरेंद्र कुमार ने भी कहा कि अमित बेहतर खेल रहा था और उसे स्वर्ण पदक मिलना चाहिये था।

कुमार ने कहा, यह अच्छा मुकाबला था लेकिन रैफरी के फैसले से उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। रैफरी का फैसला गलत था लेकिन मैं अमित के प्रदर्शन से खुश हूं। इससे पहले बिशंबर सिंह ने दिल्ली में फ्रीस्टाइल कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था।

अमित ने सुशील और लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त को भी धन्यवाद दिया। उसने कहा, उनकी हौसलाअफजाई से मुझे काफी मदद मिली। उन्होंने हर मुकाबले से पहले मुझे सलाह दी। मैने सेमीफाइनल से पहले अपनी मां से भी बात की जो मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश है। अमित ने कहा कि उसका अगला लक्ष्य अगले साल राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में पदक जीतना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 16:10

comments powered by Disqus