खिताबी हैट्रिक पर सुपर किंग्स की नजर - Zee News हिंदी

खिताबी हैट्रिक पर सुपर किंग्स की नजर


नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण का काउंटडाउन शुरू हो गया है। चार अप्रैल से 27 मई तक आयोजित होने वाले इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में नौ टीमें हिस्सा लेंगी। खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार सुपर किंग्स इस बार खिताबी हैट्रिक के इरादे से मैदार पर उतरेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन के मालिकाना हक वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम पिछले दो बार की विजेता है। सुपर किंग्स ने वर्ष 2010 और 2011 में इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया था।

 

विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टूर्नामेंट के पहले संस्करण की उप विजेता रही सुपर किंग्स टीम में बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं जो कभी भी किसी समय अपनी टीम को जीत दिलाने की कुव्वत रखते हैं। इस टीम में धोनी, अभिनव मुकुंद, मुरली विजय, एस. बद्रीनाथ और सुरेश रैना, माइकल हसी जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं जो अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच का रूख अपनी ओर पलटने का माद्दा रखते हैं।

 

सुपर किंग्स टीम में रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और स्कॉट स्टायरिस जैसे तीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाजी के रूप में एल्बी मोर्केल, बेन हिल्फेनहास, डग बोलिंगर और नुवान कुलासेकरा की चौकड़ी है जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को झकझोर सकती है। स्पिन के रूप में सुपर किंगस टीम में शादाब जकाती, रविचंद्रन अश्विन और सूरज रणदीव जैसे दो विशेषज्ञ गेंदबाज हैं। इस बार विंडो ट्रेडिंग के तहत सुपर किंग्स ने जडेजा को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। मध्यम गति के गेंदबाज सुदीप त्यागी, हिल्फेनहास और जॉर्ज बैले चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं।

 

पिछले वर्ष सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 58 रनों से हराकर दूसरी बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया था। इस दौरान लीग स्तर पर सुपर किंग्स ने कुल 14 मैच खेले थे, जिनमें से उसे नौ में जीत मिली थी जबकि पांच मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि इतने ही मैचों से मुम्बई इंडियंस ने भी 18 अंक जुटाए थे लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर सुपर किंग्स को फाइनल खेलने का अवसर मिला था।

 

आईपीएल में (2008-11) सुपर किंग्स की ओर से रैना और बद्रीनाथ ने सबसे अधिक 62-62 मैच खेले हैं जिनमें रैना ने 140.32 की स्ट्राइक रेट से 1813 वहीं ब्रदीनाथ ने 123.18 की स्ट्राइकरेट से 1121 रन बनाए हैं। धौनी ने 59 मैचों में 138.61 की स्ट्राइक रेट से 1425 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाजी में मोर्केल ने सुपर किंग्स की ओर से अब तक 54 मैचों में सबसे अधिक 56 विकेट झटके हैं। स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (2008-2010) ने 40 मैचों में 40 विकेट जबकि जकाती (2009-11) ने 35 मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं। अश्विन (2009-11) ने 30 मैचों में 35 विकेट झटके हैं।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 15:37

comments powered by Disqus