Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 15:34
चेन्नई : अखिल भारतीय टेनिस संघ ने आज कहा कि वह आठ एलीट खिलाड़ियों द्वारा जताई गई चिंता पर गौर कर रहे हैं जिन्होंने महासंघ को पत्र लिखकर डेविस कप टीम के संचालन के तौर तरीकों में बदलाव की मांग की है ।
एआईटीए ने कहा कि बागी खिलाड़ियों से बातचीत चल रही है और इस बारे में फैसला जल्दी ही लिया जायेगा ।
महासंघ के एक आला अधिकारी ने बताया कि हम उनकी चिंताओं पर गौर कर रहे हैं । हमने इस मसले पर खिलाड़ियों से बात की है । अगले सप्ताह हमारी बैठक में इस पर बात की जायेगी और उम्मीद है कि जल्दी ही कोई हल निकलेगा। सोमदेव देववर्मन, महेश भूपति, रोहन बोपन्ना, युकी भांबरी, विष्णु वर्धन, सनम सिंह, दिविज शरण और साकेत मायनेनी ने भारत की डेविस कप टीम के संचालन संबंधी मसलों में एआईटीए से अधिक पारदर्शिता बरतने की मांग की है ।
आठों खिलाड़ियों ने पत्र में कहा है कि यदि एआईटीए उनकी मांगे नहीं मानता है तो वे एक से तीन फरवरी तक दिल्ली में दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारत का डेविस कप मुकाबला नहीं खेलेंगे ।
समझा जाता है कि खिलाड़ियों द्वारा की गई मांगों में ईनामी राशि का सही अनुपात में वितरण सहयोगी स्टाफ में बदलाव, खिलाड़ियों की यात्रा का बेहतर इंतजाम और टीम के फैसलों में उनकी भागीदारी शामिल है ।
मीडिया रपटों के अनुसार खिलाड़ी चाहते हैं कि 70 बरस के गैर खिलाड़ी कप्तान एस पी मिश्रा और कोच नंदन बल को तुरंत हटाया जाये । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 15:34