खिलाड़ियों के सम्मान में कोई कसर नहीं : शिवराज

खिलाड़ियों के सम्मान में कोई कसर नहीं : शिवराज

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां कहा कि खिलाड़ियों को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए और इस दिशा में राज्य सरकार उन्हें भरपूर सहयोग करेगी। चौहान ने बुधवार को यहां टीटी नगर स्टेडियम पर राज्य सरकार के ‘शिखर खेल अलंकरण समारोह 2013’ को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के सम्मान में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भरपूर सहयोग का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर चौहान ने ओलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम और अर्जुन पुरस्कार के लिए चयनित प्रदेश की शूटर राजकुमारी राठौर को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया। उन्होंने एकलव्य पुरस्कार से 13, विक्रम पुरस्कार से नौ खिलाड़ियों और विश्वामित्र सम्मान से तीन खेल प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया। राज्य सरकार द्वारा इस साल से शुरू किए गए प्रभाष जोशी पुरस्कार वर्ष 2013 मलखम्ब खिलाड़ी अजय वाक्तरिया और ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड वर्ष 2013’ आरएल वर्मा को प्रदान किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 29, 2013, 13:45

comments powered by Disqus