खिलाड़ियों को चयन को लेकर नहीं बोलना चाहिए: पेस

खिलाड़ियों को चयन को लेकर नहीं बोलना चाहिए: पेस

खिलाड़ियों को चयन को लेकर नहीं बोलना चाहिए: पेसनई दिल्ली : अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के खिलाफ बगावत करने वाले अपने पुराने दोस्त महेश भूपति और अन्य सात खिलाड़ियों के खिलाफ अपना आलोचनात्मक रुख जाहिर करते हुए देश के सबसे वरिष्ठ टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने शनिवार को कहा कि खिलाड़ियों की प्राथमिकता चयन सम्बंधी मुद्दे और टेनिस प्रशासन नहीं होनी चाहिए।

पेस ने कहा कि उन्होंने कभी भी चयन सम्बंधी मुद्दों में दखल नहीं दिया लेकिन लंदन ओलम्पिक से पहले उनसे जब यह पूछा गया था कि वह किसके साथ अपनी जोड़ी बनाना चाहेंगे तो उन्होंने इस रूप में भूपति का नाम लिया था।

दक्षिण कोरिया के साथ जारी डेविस कप मुकाबलों के दूसरे दिन शनिवार को पूरब राजा के साथ युगल मुकाबला जीतने के बाद पेस ने कहा, "मुझसे पूछा गया था कि मैं किसके साथ खेलना चाहूंगा। इस पर मैंने अपनी राय दी थी। अगर आज भी मुझसे यह पूछा जाएगा तो मैं अपनी राय जरूर दूंगा।"

पेस ने कहा, "मैंने जो टीम चुनी थी, उस पर आम राय नहीं बनी। मैंने हमेशा देश के लिए खेला है और यह नहीं देखा है कि मेरे साथ कोर्ट पर और कौन है। मैं नहीं समझता कि यह खिलाड़ी से जुड़ा मुद्दा है। खिलाड़ी को कभी भी प्रशासन और चयन सम्बंधी मुद्दों में नहीं बोलना चाहिए।"

पेस ने कहा कि वह डेविस कप टीम में युवा खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने बगावती खिलाड़ियों का साथ नहीं दिया, जो वे कर सकते थे। इसकी जगह उन्होंने देश के लिए खेलने को प्राथमिकता दी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 09:27

comments powered by Disqus