Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 13:41
मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ब्रेक देना बेहतर होता ताकि उनका दिमाग क्रिकेट से हटाया जा सके ।
भारत में 2004 में श्रृंखला जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे गिलक्रिस्ट ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले ब्रेक का सही इस्तेमाल किया जिसका उन्हें फायदा मिला था ।
उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि आपको कुछ समय के लिये दिमाग खाली करना जरूरी होता है । भारत बहुत अच्छा और लुभावना देश है लेकिन वहां काफी उर्जा खर्च होती है और सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं ।
गिलक्रिस्ट ने एक अखबार से कहा आपका दिन रात और हर पल उर्जा जाती रहती है क्योंकि वहां खेल को लेकर इतना जुनून है । तभी नयी चुनौतियों का सामना करने के लिये तरोताजा होने की जरूरत है । मेरा मानना है कि ऐसे में ब्रेक जरूरी होता है जैसा हमने 2004 में किया था ।’
घायल रिकी पोंटिंग की जगह कप्तानी करने वाले गिलक्रिस्ट ब्रेक में सिंगापुर जाकर अपने परिवार से मिले जबकि बाकी खिलाड़ी गोवा या मुंबई गए थे । गिलक्रिस्ट ने कहा कि इसे सभी खिलाड़ी तरोताजा हो गए जो हमारे लिये बहुत जरूरी था । हमें लगा कि यह नया दौरा और नयी चुनौतियां हैं । वहीं मौजूदा दौरे पर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच सात दिन के ब्रेक का अपने अपने तरीके से इस्तेमाल किया । माइकल क्लार्क ने हैदराबाद में दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद सीधे जाकर अभ्यास किया था । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 13:41