Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 13:18

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और राष्ट्रीय टीम प्रबंधन को सलाह दी है कि उन्हें भारत के क्रिकेट दौरे के दौरान क्रिकेटरों के साथ स्कूली बच्चों जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। पाकिस्तान टीम के मैनेजर नावेद चीमा द्वारा की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए अकरम ने कहा कि अगर उन्हें ऐसा महसूस कराया जाएगा कि वे भारत में एक प्रकार से जेल में हैं तो इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ेगा।
चीमा ने कहा था कि खिलाड़ियों को भारत में स्वतंत्र होकर घूमने और निजी पार्टियों या कार्यक्रमों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अकरम ने कहा, ‘मैं इससे सहमत नहीं हूं। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को स्वतंत्रता देनी चाहिए। अगर वे रिलैक्स रहेंगे तो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण और मीडिया के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चीजें बदल गई हैं लेकिन फिर भी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देनी चाहिए।’
उन्होंने कहा कि पीसीबी को खिलाड़ियों को और जिम्मेदारी देनी चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भारत दौरा 25 दिसंबर से होने जा रहा है। भारत में पाकिस्तान की टीम दो टी-20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 13:18