'खुद पर है भरोसा, रोहित से रेस नहीं' - Zee News हिंदी

'खुद पर है भरोसा, रोहित से रेस नहीं'

कैनबरा : भारतीय क्रिकेट टीम  में मध्यक्रम बल्लेबाजी को बजबूत आधार देने वाले युवा क्रिकेटर विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा से साफ इनकार किया है।

 

 

ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे अभ्यास मैच में शतक लगाकर टीम इंडिया को मजबूती प्रदान करने वाले कोहली ने कहा कि उनको खुद पर ज्यादा भरोसा है और रोहित शर्मा से किसी प्रकार की उनकी प्रतिस्पर्धा नहीं है।

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच के पहले दिन कोहली और रोहित शर्मा के बीच नाबाद 78 रनों की साझेदारी हुई, जिससे टीम इंडिया संकट से बाहर निकल पाई। कोहली ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को यह बेहतर ढंग से पता है कि दोनों भविष्य में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। दोनों की अपनी-अपनी भूमिकाएं हैं, जो बेहतर ढंग से निभा रहे हैं।

 

यहां दोनों के बीच किसी प्रकार की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। सिर्फ बात यहां पर आती है कि कौन कब कैसे खेलता है और कैसे रन बनाना शुरू करता है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में 2-3 खिलाड़ी मैदान पर हमेशा मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार रहते हैं। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में स्थायी जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं, रोहित शर्मा का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से ही बेहतरीन प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।

 

जहां रोहित ने पहले अभ्यास मुकाबले में भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं विराट ने दूसरे मैच में शतक (132) बनाया है। दोनों अच्छे तालमेल के साथ क्रिकेट खेलते हैं। यह टीम इंडिया के भविष्य के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि मैदान के अलावा नेट्स पर भी हम बेहतर करने की कोशिश करते हैं।

 

26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मुकाबले पर बोलते हुए कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज कतई आसान नहीं होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 14:34

comments powered by Disqus