Last Updated: Sunday, December 2, 2012, 09:25
खुलना (बांग्लादेश) : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शेख अबू नासिर स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।
कैरेबियाई टीम ने अपने अंतिम एकादश टीम में एक परिवर्तन किया है। तेज गेंदबाज केमर रोच की जगह हरफनमौला ड्वेन स्मिथ को शामिल किया है। बांग्लादेश ने अपने अंतिम एकादश टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है।
उल्लेखनीय है कि श्रृंखला के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया था। पांच मैचों की श्रृंखला में बांग्लादेशी टीम 1-0 से आगे है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 2, 2012, 09:25