खुशबीर ने पैदल चाल में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड - Zee News हिंदी

खुशबीर ने पैदल चाल में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

 

पटियाला : खुशबीर कौर ने 16वीं फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के तीसरे दिन महिला 20 किमी पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

 

कौर ने 1:37.28 सेकेंड का समय लिया और उन्होंने पिछली राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी एल दीपमाला देवी के 1:37:44 सेकेंड से बेहतर प्रदर्शन किया जो उन्होंने दो साल पहले जापान में एशियाई रेस वाकिंग चैम्पियनशिप के दौरान बनाया था।

 

अठारह वर्षीय कौर ने 1:38:00 सेकेंड के लंदन ओलंपिक ‘बी’ क्वालीफिकेशन मानक से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन खालसा कॉलेज की यह छात्रा लंदन खेलों में भाग नहीं ले पायेगी क्योंकि फेडरेशन कप पैदल चाल स्पर्धा के लिये ओलंपिक के लिये क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नहीं है।

 

पुरूष वर्ग में भी केरल के के टी इरफान इसी कारण ओलंपिक के लिये क्वालीफाइंग नहीं कर पायेंगे जिन्होंने 1:22:14 सेकेंड से अपने राज्य के साथी पी एस जालान के सात साल के मीट रिकार्ड 1:30:17.3 सेकेंड को पीछे छोड़ क ओलंपिक खेलों का ‘ए क्वालीफाइंग’ मानक 1:22:30 से बेहतर प्रदर्शन किया।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 09:54

comments powered by Disqus