Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 21:38
मास्को : इजरायली खिलाड़ी बोरिस गेलफैंड को मंगलवार को टाई ब्रेकर में हराकर पांचवीं बार विश्व शतरंज चैम्पियन का खिताब हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने कहा कि खिताब हासिल करने की उन्हें खुशी है, लेकिन उस पर तनाव हावी है।
रेनोनेड स्टेट ट्रेट्याकोव गैलरी में लगातार तीसरे वर्ष खिताब हासिल करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, खेल की शुरुआत तनाव के साथ हुई। यह काफी लम्बा चला। इसमें कांटे टक्कर थी। अब राहत है। चार टाई ब्रेकर में आनंद ने गेलफंड को 2.1-1.5 से हरा दिया।
12वें खेल को बराबर पर समाप्त करने के बाद सेामवार को दोनों खिलाड़ी टाईब्रेकर पर चले गए थे। फाइनल राउंड के बाद वे 6-6 की बराबरी पर थे। आनंद ने कहा, खुशी के बावजूद मैं काफी तनाव में हूं। अभी मुझे राहत है। गेलफैंड काफी बढ़िया खेल रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 21:38