खेल को प्रभावित नहीं करेगा चयन विवाद : भूपति

खेल को प्रभावित नहीं करेगा चयन विवाद : भूपति

खेल को प्रभावित नहीं करेगा चयन विवाद : भूपतिमुम्बई : टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने गुरुवार को कहा कि लंदन ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों के चयन को लेकर उठे विवाद के कारण उनका खेल प्रभावित नहीं होगा।

भूपति ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, इससे ओलंपिक में खेल प्रभावित नहीं होगा। विंबलडन समाप्त हो गया है और हम ओलंपिक पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मानसिक रूप से हम तैयार हैं।

उन्होंने कहा, यदि हम यह नहीं सोचते कि हमारे मौके नहीं है तो फिर हमें वहां नहीं जाना चाहिए। हम सभी पेशेवर खिलाड़ी हैं और हमें लगता है कि हमारे पास मौका है और इसलिए हम वहां जा रहे हैं।

भूपति और उनके युगल जोड़ीदार रोहन बोपन्ना ने भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ खेलों में जोड़ी बनाने से इन्कार कर दिया था। उन्होंने विंबलडन चैंपियनशिप के युगल में जल्दी बाहर होने के लिये टेनिस विवाद को ही दोषी ठहराया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 18:51

comments powered by Disqus