Last Updated: Friday, August 30, 2013, 09:27
नई दिल्ली : राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर लोकसभा ने गुरुवार को देश के सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें दी और भविष्य में उनके प्रयत्नों के लिए सफलता की कामना की। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बारह बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कहा, भारतीय हाकी के जादूगर ध्यान चंद के जन्मदिन के मौके पर आज देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, इस मौके पर सदन देश के सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें देता है और भविष्य में उनके प्रयत्नों के लिए सफलता की कामना करता है। सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इसका स्वागत किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 09:27