खेल नहीं होने से आस्ट्रेलियाई फैंस निराश

खेल नहीं होने से आस्ट्रेलियाई फैंस निराश

खेल नहीं होने से आस्ट्रेलियाई फैंस निराशमोहाली: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाने से आस्ट्रेलियाई क्रिकेटप्रेमी मायूस हैं ।

सिडनी से आये स्टुअर्ट वेसले ने कहा कि हमें अच्छा खेल देखने की उम्मीद थी लेकिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया । उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में अच्छा नहीं खेला है और उसे यह मैच हर हालत में जीतना है लेकिन अब चार दिन में कोई नतीजा निकलता नहीं दिखता ।

पर्थ से आये मैथ्यू योराथ ने कहा कि माइक हसी और रिकी पोंटिंग के जाने से आस्ट्रेलियाई टीम कमजोर हो गई है और टर्निंग ट्रैक पर अपना दबदबा मनवाना उसके लिये बहुत कठिन होगा । कुछ आस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने पीसीए स्टेडियम के बाहर रेनडांस भी किया ।

भारतीय टीम कुछ समय स्टेडियम में रूकने के बाद होटल चली गई जबकि आस्ट्रेलिया ने चाय की चुस्कियों का मजा लिया । (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 15:45

comments powered by Disqus