खेल मंत्री खुश कि आईओए ने उम्र और कार्यकाल दिशानिर्देश स्वीकार किया

खेल मंत्री खुश कि आईओए ने उम्र और कार्यकाल दिशानिर्देश स्वीकार किया

नई दिल्ली : खेल मंत्री ने आज आईओए के उम्र और कार्यकाल के दिशानिर्देश को स्वीकार करने फैसले का स्वागत किया क्योंकि राष्ट्रीय ओलंपिक संस्था ने अपने संविधान में संशोधन कर इसे खेल संहिता के तहत लाने पर सहमति जतायी।

खेल मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, भारत सरकार इस फैसले का स्वागत करती है कि आईओए ने आज अपनी बैठक में अपने संविधान में संशोधन पर सहमति जतायी जिससे यह खेल संहिता के अंतर्गत आ जायेगा। हम इसलिये भी खुश हैं कि आईओसी के पर्यवेक्षकों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

इसके मुताबिक, खेल मंत्रालय समझता है कि खेल संहिता के अंतर्गत उम्र और कार्यकाल की रोक भी इसमें व्यापक रूप से स्वीकार ली गयी। भारत सरकार इसका स्वागत करती है और इसे सही दिशा में उठाया हुआ कदम मानती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 25, 2013, 23:39

comments powered by Disqus