Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 19:10

नई दिल्ली : नब्बे साल के सेवानिवृत्त कर्नल जसवंत सिंह की भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के मानद सचिव पद पर नियुक्ति से खफा खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह ने इस बारे में एनआरएआई से जवाब तलब किया है। जानकार सूत्रों के अनुसार खेल मंत्री ने कल एनआरएआई के अध्यक्ष रनिंदर सिंह से इस बाबत बात की और जानना चाहा कि इस तरह का कदम (जसवंत सिंह की नियुक्ति) उठाने का क्या कारण है।
सूत्रों के अनुसार, ‘‘खेल मंत्री ने एनआरएआई के अध्यक्ष से पूछा है कि 90 साल के व्यक्ति की नियुक्ति क्या मतलब है। हालांकि अध्यक्ष ने इस बारे में कुछ समझाने का प्रयास किया, लेकिन लगता है कि खेल मंत्री उनके जवाब से संतुष्ट नहीं थे। ’’ एनआरएआई ने 23 दिसंबर को अपनी आमसभा की बैठक में अचानक जसवंत सिंह को मानद सचिव नियुक्त कर दिया था। जसवंत सिंह 70 और 80 के दशक में संघ के महासचिव रह चुके हैं।
निशानेबाजी संघ ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब सरकार सभी खेल महासंघों पर खेल संहिता लागू करने पर दबाब डाल रही है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि राइफल संघ इस बारे में आगे क्या करने जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 19:10